गृहमंत्री शाह का बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की मदद करने वाले नेटवर्क पर कार्रवाई का निर्देश
शाह ने बैठक में कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
Home Minister's order: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या (Bangladeshi and Rohingya) घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले नेटवर्क (network) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और उप-संभागों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शाह ने कहा कि शहर में अंतरराज्यीय गिरोहों को सख्ती से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के मामलों में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक कार्रवाई की जानी चाहिए तथा ऐसे मादक पदार्थ तंत्र को खत्म किया जाना चाहिए।
ALSO READ: अमित शाह ने ली उत्तराखंड के सीएम से हिमस्खलन में फंसे लोगों के बारे में जानकारी
मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बैठक में कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उनकी पहचान की जानी चाहिए और उन्हें निर्वासित किया जाना चाहिए। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
दिल्ली में डबल इंजन की सरकार दोगुनी गति से काम करेगी : केंद्रीय गृहमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 26 साल के अंतराल के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उम्मीद के अनुरूप विकसित और सुरक्षित राजधानी के लिए दोगुनी गति से काम करेगी।
ALSO READ: परिसीमन के बाद कितनी घटेगी तमिलनाडु की लोकसभा सीट? अमित शाह ने बताया सच
शाह ने स्पष्ट किया कि निर्माण से जुड़े मामलों और 2020 के दंगों के मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि इन मामलों का जल्द निपटारा हो सके।
अतिरिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करें : उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जल्द ही अतिरिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। डीसीपी स्तर के अधिकारियों को पुलिस थानों का दौरा करना चाहिए, जन सुनवाई शिविर आयोजित करने चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
शाह ने दिल्ली सरकार से जल-जमाव से निपटने के लिए मानसून कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा। समीक्षा बैठक के दौरान महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करने, राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए कई उपायों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों के खराब होने के कारण होने वाले यातायात जाम को रोकने के लिए, दिल्ली परिवहन निगम को त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात करने चाहिए और अन्य विभागों के साथ समन्वय करके तत्काल मदद लेनी चाहिए तथा यातायात अवरोध को हटाने में प्रतिक्रिया समय को कम करना चाहिए।
गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली की मंडोली और तिहाड़ जेलों को आदर्श जेल बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग से ही दिल्ली को आदर्श राजधानी बनाया जा सकता है। उन्होंने यातायात प्रबंधन, कानून प्रवर्तन ढांचे को मजबूत करने, महिला एवं बाल सशक्तीकरण, नागरिक विभागों के बीच आपसी सहयोग, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग, सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव और एकीकरण आदि पर संयुक्त प्रयास करने की दिशा में काम करने का सुझाव दिया।
शाह ने कहा कि तीसरे पक्ष के सर्वेक्षणों जैसे खोया-पाया, पुलिस अनापत्ति प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन, यातायात प्रबंधन, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और हिम्मत ऐप के माध्यम से दिल्ली पुलिस की विभिन्न अन्य गतिविधियों के बारे में लोगों की संतुष्टि का स्तर जानना बहुत महत्वपूर्ण है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta