Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीरभूम में 10 लोगों की मौत पर गृह मंत्रालय ने मांगी बंगाल सरकार से रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल
, मंगलवार, 22 मार्च 2022 (21:32 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बीरभूम जिले में आग लगने से 10 लोगों की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। 
 
पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात की और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और इस घटना के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना को लेकर जल्द से जल्द विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। पुलिस ने बताया कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार तड़के कुछ मकानों में आग लगने से दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। 
 
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय ने कोलकाता में बताया कि यह घटना तड़के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के एक नेता की हत्या के कुछ घंटे बाद हुई। मालवीय ने कहा कि जले हुए मकानों में से एक में लोगों के शव बरामद किए गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेंदुए ने मचाया पुणे की मर्सिडीज फैक्ट्री में आतंक, 6 घंटे तक रही अफरा-तफरी