Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांव वालों का ताना, रील्‍स को लेकर नाराजगी या ऑनर किलिंग, आखिर क्‍या है राधिका यादव की हत्‍या का मोटिव?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Radhika Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (13:13 IST)
गुरूग्राम में राधिका यादव की हत्‍या पूरे देश की सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में भी सिर्फ राधिका की हत्‍या को लेकर अटकलें और बहस चल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर पिता ने राधिका की हत्‍या क्‍यों कर डाली। जानते हैं इस पूरे हत्‍याकांड का घटनाक्रम और समझने की कोशिश करते हैं कि उन वजहों और अटकलों जो अब तक सामने आ रही हैं।

गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका को पिता ने गोली क्‍यों मारी, यह सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है। अब तक इसमें तीन कारण खबरों में सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि राधिका का अपने दोस्‍त इनामुल हक़ के साथ रील्स बनाने की वजह से पिता नाराज थे। दूसरी थ्‍यौरी गांव वालों के ताने और ऑनर किलिंग। आखिर क्‍या है वजह।

क्‍या है वारदात का पूरा घटनाक्रम : वारदात के पहले के घटनाक्रम की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्‍या वाले दिन के सुबह साढ़े 10 बजे की बात है। राधिका अपने घर के किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी। राधिका की मां मंजू यादव का जन्मदिन था। मां के लिए ही राधिका कोई अच्छा सा व्यंजन तैयार कर रही थी। तभी अचानक पिता दीपक यादव किचन में आते हैं। वे गुस्से से आग-बबूला हैं। पिता अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आए और एक के बाद एक, पांच राउंड फ़ायर कर दिए। जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं।

गोलियों की आवाज सुन आए चाचा : राधिका के फ्लैट के ठीक नीचे वाले फ्लोर पर राधिका के चाचा कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। जब उन्होंने गोलियों की आवाज़ सुनी तो वो दौड़ते हुए अपने बड़े भाई के घर आए। उन्होंने देखा कि किचन में राधिका बेसूध और लहूलुहान पड़ी है। उससे शरीर से बहुत सारा खून बह रहा है। घर के ड्रॉइन्ग रूम के फ़र्श पर रिवॉल्वर पड़ा था।

अस्‍पताल पहुंचने से पहले मौत : राधिका के चाचा कुलदीप यादव और उनका बेटा तुरंत राधिका को गुरूग्राम के सेक्टर-56 में मौजूद एशिया मरिंगो हॉस्पिटल के लिए लेकर दौड़े। लेकिन, राधिका की जान जा चुकी थी। डॉक्टर्स ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। बाद में कुलदीप यादव ने ही पुलिस में अपने भाई दीपक यादव के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। पहले तो कहा गया था कि राधिका ने खुद को गोली मारी है। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके पिता दीपक यादव ने स्‍वीकार किया कि हां, उसने ही अपनी बेटी को गोली मारी है। उसने पांच गोलियां चलाई थी। जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी। और राधिका की जान चली गई।

कितनी सही है ताने मारने वाली थ्‍यौरी : खबरों में सामने आ रहा है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने बताया कि वो जब घर के लिए दूध लेने अपने गांव वज़ीराबाद जाता था तो गांव के लोग उसे ताने मारते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। दीपक यादव ने ये भी बताया कि लोगों ने तो इनामुल हक़ के साथ रील्स बनाने की वजह से उसकी बेटी के चरित्र पर भी उंगली उठाई थी। इसी बात से वो बहुत ज़्यादा परेशान थे।

टेनिस अकादमी में हुई कामयाब : करियर के लिहाज से राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस प्लेयर थी। वो देश-विदेश में कई टूर्नामेंट्स खेल चुकी थी और मेडल्स भी जीत चुकी थी। लेकिन दो साल पहले राधिका को कोई ऐसी चोट लगीं, जिसकी वजह से उसका टेनिस करियर खत्म हो गया। इसके बाद राधिका ने अपनी एक टेनिस अकादमी शुरू की थी। राधिका की टेनिस अकादमी बढ़िया चल रही थी।

इनामुल हक़ के साथ दोस्‍ती वाली थ्‍यौरी : राधिका फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट थी। इसी बीच उसने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनने के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच बताया जा रहा है इनामुल से उसकी नजदीकियां बढ़ी। और राधिका यादव ने एक म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया। बताया जा रहा है कि दीपक यादव गांव वालों के तानों और बेटी की ज़िद से इतने परेशान थे कि वो काफ़ी वक्त से बेटी राधिका से उसकी टेनिस एकेडेमी बंद करने को कह रहे थे। लेकिन राधिका ने उसके लिए साफ़ इन्कार कर दिया था, क्योंकि उसकी टेनिस एकेडेमी अच्छी चल रही थी। जबकी गांव वाले दीपक यादव से कह रहे थे कि उसका घर उसकी बेटी की कमाई से चल रहा है। हालांकि, यह बात उतनी सच प्रतीत इसलिए भी नहीं होती क्योंकि पिता का बड़ा बिजनेस और प्रॉपर्टी थी।

क्‍या रील्‍स और म्‍यूजिक वीडियो है हत्‍या की वजह : वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दीपक के गुस्से को और ज़्यादा भड़काया जब राधिका ने इनामुल के साथ रील्स बनाई। इसको लेकर घर में काफ़ी लड़ाईयां हुई। लेकिन जब राधिका ने म्यूज़िक वीडियो में काम किया तो दीपक का गुस्सा और बेकाबू हो गया। उस म्यूज़िक वीडियो को लेकर घर में लड़ाईयां होती रहती थी। दीपक यादव बदनामी और लोगों के तानों से परेशान होकर काफ़ी समय से राधिका से उसकी टेनिस एकेडेमी बंद करने, रील्स डिलीट करने, और उस म्यूज़िक वीडियो को भी इंटरनेट से हटाने को कह रहे थे। लेकिन राधिका यादव मना कर देती थी और इनामुल का साथ छोड़ने को भी तैयार नहीं थी। कहा जा रहा है कि इसी बात से गुस्‍से में आकर पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी।

जांच के बाद आएगा पूरा सच : हालांकि पूरा मामला क्या था? यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। इस पूरे मामले में इनामुल का नाम आने से भी कई तरह की अटकलें सामने आई हैं। अब कोई बाप 25 साल तक बेटी को पालने के बाद यूं ही एक झटके में बेटी को नहीं मार देगा। इनामुल का नाम आने से इसमें लव जिहाद सहित कई दूसरे एंगल भी सामने आ रहे हैं।

राधिका का 25 करोड़ घर : गुरुग्राम में राधिका के पिता के घर की कीमत 25 करोड़ से ज़्यादा बताई जा रही है। ऐसे में बेटी की कमाई खाने और उसके बदले मिलने वाले गांव वालों के ताने वाली बात गले नहीं उतरती। मुस्‍लिम लडके इनामुल से नजदीकी एक वजह हो सकती है। पुलिस इन सारे एंगल पर जांच कर रही है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना में फिर हुआ हत्याकांड, अबकि किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या