Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dindori Triple Murder: जिसका मर्डर हो गया, उसी की गर्भवती पत्‍नी से अस्‍पताल ने साफ करवाए खून के धब्‍बे

हमें फॉलो करें Dindori Triple Murder: जिसका मर्डर हो गया, उसी की गर्भवती पत्‍नी से अस्‍पताल ने साफ करवाए खून के धब्‍बे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (14:07 IST)
जिस पति की बेरहमी से हत्‍या कर दी जाए और उसकी गर्भवती पत्‍नी अस्‍पताल के पलंग से पति के खून के धब्‍बे भी साफ कर दे, इससे बेहतर पीड़ित मध्‍यप्रदेश के अलावा और कहां मिलेंगे? आखिर इस सिस्‍टम में ‘हत्‍या’ उतनी अहम बात नहीं है— जितना ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ है।

मामला, मध्‍यप्रदेश के डिंडोरी का है— जहां हत्‍या में मारे गए पति की डेडबॉडी से टपके खून के धब्‍बे पत्‍नी से साफ करवाए गए हैं। पास में ही अभी अभी बाप के साये से महरूम हुआ वो बच्‍चा खड़ा है जो अपनी मां से यह सीख रहा है कि अपनों के खून के धब्‍बे कैसे साफ करना है।
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग का ये अमानवीय चेहरा सामने आया है। खून से लथपथ पति ने पत्‍नी के सामने दम तोड़ दिया। बॉडी को जब अस्‍पताल के पलंग से हटाया गया तो पलंग पर खून ही खून था। अब अस्‍पताल का काम नहीं है कि वो हत्‍या में मारे गए मृतक की बॉडी से टपका खून साफ करे। यह काम तो उन्‍हीं को करना होगा जिन पर दुखों का ये पहाड़ टूटा है। भले ही मारे गए पति की पत्‍नी गर्भवती क्‍यों न हो। लब्‍बोलुआब यह है कि मरना भी हमे ही है और हमारे खून के दाग भी हमें ही साफ करना है।

क्‍या हुआ डिंडोरी में : दरअसल, हमले में घायल शख्स को उपचार के लिए गाड़ासरई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद उसकी गर्भवती पत्नी ने उसके इस्तेमाल किए गए बेड को साफ किया। हालांकि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी ने अपनी मर्जी से साक्ष्य जुटाने के लिए ऐसा किया। जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दो महिला कर्मचारी उसे पानी की बोतल और टिशू पेपर मुहैया करा रही हैं। वो साफ कर के टिशू पेपर को डस्‍टबीन में डाल रही है। सवाल यह है कि ये कैसे साक्ष्‍य जुटाए जा रहे हैं।

हालांकि इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर समेत पूरे स्टॉफ को नोटिस दिया गया है। लेकिन सभी को पता है सिर्फ नोटिस ही दिया जाएगा। इसके आगे कुछ होना जाना नहीं है।

क्‍या है पूरा मामला : डिंडौरी में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में हड़कंप मचा है। जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज और रामराज को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी। घायल शिवराज को उपचार के लिए जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया।

वीडियो में बेड साफ करती दिखी पत्‍नी : जिस वक्त खून से लथपथ शिवराज बेड पर लेटा हुआ था और मौत के ठीक बाद मृतक की पत्नी रोशनी से अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा बेड को साफ कराया जा रहा था। बता दें की मृतक की पत्नी रोशनी पांच महीने की गर्भवती है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में 1 की मौत