Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 19 जनवरी 2025 (13:50 IST)
Saif Ali Khan news in hindi : पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शहजाद तक पहुंचने में एक श्रमिक ठेकेदार ने मुंबई पुलिस की मदद की। ALSO READ: कौन है सैफ अली खान का हमलावर मोहम्मद शहजाद, क्या है उसका बांग्लादेश कनेक्शन?
 
अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए 25 से ज्यादा टीमें गठित की थीं। आरोपी दो दिन से अधिक समय से फरार था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तीन बार दादर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया था और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था।
 
पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि हमलावर इलाके में एक श्रमिक ठेकेदार के पास गया था। श्रमिक ठेकेदार ने पुलिस को हमलावर के बारे में सारी जानकारी दी और उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे ठाणे के एक वन क्षेत्र में स्थित श्रमिक शिविर में खोज निकाला।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में ठाणे स्थित एक होटल में काम कर चुका है और अब तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ALSO READ: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार, बता रहा है 4 अलग अलग नाम
 
सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था। सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू 2 मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?