Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 28 March 2025
webdunia

हॉवित्जर तोपों को चीन बॉर्डर पर किया जाएगा तैनात!

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉवित्जर तोपों को चीन बॉर्डर पर किया जाएगा तैनात!
, सोमवार, 17 जुलाई 2017 (10:12 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान के पोखरण में लंबी दूरी तक मार करने वाली 2 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों का परीक्षण जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि बोफोर्स कांड के 30 साल बाद भारतीय सेना को अमेरिका से ये तोपें मिली हैं।
 
तोपों के इन परीक्षणों का प्राथमिक लक्ष्य एन-777 ए-2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर के प्रोजेक्टाइल रफ्तार और गोले दागने की फ्रीक्वैंसी जैसे बेहद महत्वपूर्ण डाटा जमा करना है। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से ज्यादातर तोपों को चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा। 
 
परीक्षण की जानकारी रखने वाले एक सैन्य अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि ये परीक्षण सितंबर तक जारी रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि 155 मिलीमीटर 39 कैलीबर की इस तोप में भारतीय गोले उपयोग किए जाएंगे। 11 टन की बोफोर्स तोप के मुकाबले हॉवित्जर बहुत हल्की है। साथ ही आकार में भी यह उसकी आधी है और लाने-ले जाने में काफी सुविधाजनक है। इसे समुद्र के जरिए भी ले जाया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना ने मांगे चीन और पाक को सबक सिखाने के लिए 27 लाख करोड़ रुपए