Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फुल्का का दावा: प्रशांत किशोर ने किया उनसे संपर्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें HS Phulka Claim सिख दंगा पीड़ितों के वकील आप नेता एच एस फुल्का चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर
, सोमवार, 2 मई 2016 (08:33 IST)
नई दिल्ली। सिख दंगा पीड़ितों के वकील और आप नेता एच एस फुल्का ने रविवार को दावा किया कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सिखों को न्याय दिलाने के मुद्दे पर सुझाव के लिए उनसे संपर्क किया था। हालांकि, किशोर के संगठन ने इसे झूठी अफवाह बताकर खारिज कर दिया।

प्रशांत किशोर पंजाब में कांग्रेस की मदद कर रहे हैं। फुल्का ने कहा कि किशोर कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में उनके सुझाव शामिल करना चाहते थे। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा। फुल्का ने कहा कि कोई भी सुझाव देने से पहले कांग्रेस को सिखों के नरसंहार पर खुद को पाक साफ साबित करना चाहिए।
 
फुल्का ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस आशय का दावा किया। इस बारे में प्रशांत किशोर से संपर्क किए जाने पर टिप्पणी के लिए वह उपलब्ध नहीं हो सके। प्रशांत किशोर के संगठन आई-पैक ने हालांकि इस दावे को झूठी अफवाह बताकर खारिज कर दिया। 
 
आई-पैक ने अपने ट्वीट में कहा, ' पीके के एचएस फुल्का से संपर्क करने की बात पूरी तरह तमाशा और 'आप' शैली की झूठी अफवाह है। हम उनसे सबूत पेश करने या इस प्रचार हथकंडे के लिए माफी मांगने की चुनौती देते हैं।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इराक में दोहरा कार बम विस्फोट, 33 की मौत