Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन : सीपीसी के महासम्मेलन का नाटकीय अंदाज में समापन, पूर्व राष्ट्रपति हू को निकाला बाहर

हमें फॉलो करें चीन : सीपीसी के महासम्मेलन का नाटकीय अंदाज में समापन, पूर्व राष्ट्रपति हू को निकाला बाहर
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (22:49 IST)
बीजिंग। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का महासम्मेलन शनिवार को नाटकीय अंदाज में संपन्न हुआ और मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को मंच से उतारकर बाहर ले जाया गया।

जिंताओ (79) राष्ट्रपति जिनपिंग और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा। माना जा रहा है कि वे दो व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे। यह घटना तब हुई जब 2296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी।

इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जिंताओ वहां से जाने को लेकर अनिच्छुक दिख रहे हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से चले जाने के लिए राजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिंताओ ने वर्ष 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था।

वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथों में एक कागज है। वह दो लोगों से उन नेताओं की बेचैनी के बारे में बात करते दिख रहे हैं, जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे। अंतत: वह बाहर निकलते हैं। जिंताओं को जिनपिंग से कुछ कहते देखा गया जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलाया और प्रधानमंत्री ली क्विंग को थपकी दी। इसके बाद जिंताओ को दो लोगों के साथ बाहर जाते देखा गया।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार शाम को ट्वीट किया, शिन्हुआनेट के संवाददाता लियू जियावेन को पता चला है कि हू जिंताओ ने इस तथ्य के बावजूद पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन सत्र में भाग लेने पर जोर दिया कि वह हाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुणाचल हेलीकॉप्टर हादसा : पायलट ने एटीसी को भेजा था आपात संदेश, सेना ने शुरू की हादसे की जांच