Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएएस टीना डाबी ने बताया किसने किया था प्रपोज और क्‍या है उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे की जाति

Advertiesment
हमें फॉलो करें IAS Tina Dabi told who had proposed
, रविवार, 3 अप्रैल 2022 (15:13 IST)
नई दिल्‍ली, आईएएस टीना डाबी की दूसरी शादी करने जा रही है ये खबर आजकल चर्चा में है। साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था।

उसमें उन्होंने कहा था कि उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे उनकी तरह ही SC कम्युनिटी से हैं। टीना ने ये भी कहा कि प्रदीप उनकी मां की तरह मराठी हैं और यह एक बोनस है।

आईएएस टॉपर ने कहा मेरी मां और वे एक ही सब कास्ट से हैं।  इंटरव्यू में टीना ने मीडिया को बताया कि प्रदीप एक अच्छे इंसान हैं। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदलीं। फिर हमने शादी करने का फैसला लिया। टीना डाबी ने कहा कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था।

गौरतलब है कि टीना डाबी की पहली शादी साल 2018 में आईएएस अतहर आमिर खान के साथ हुई थी। दोनों न केवल एक ही बैच के अधिकारी थे, बल्कि यूपीएससी की 2015 की परीक्षा में टीना टॉपर थीं और अतहर सेकंड टॉपर। दो साल बाद ही उनके रिश्तों में दरार आ गई। टीना ने अतहर को छोड़ अब प्रदीप गवांडे को चुना है। दोनों 20 अप्रैल को विवाह करेंगे। टीना ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 दिन में 8 रुपए बढ़े दाम, देशभर में पेट्रोल 100 के पार, 5 राज्यों में डीजल का शतक