Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणतंत्र दिवस पर IB ने जारी किया अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर VVIP

हमें फॉलो करें गणतंत्र दिवस पर IB ने जारी किया अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर VVIP
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (11:41 IST)
नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमले की आशंका जताई है। आईबी ने अलर्ट में कहा है कि मार्च 2021 को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं, VVIP को टारगेट करने की योजना बना रहा है।
 
IB ने कहा कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने इस्लामिक आतंकियों के साथ नया गठजोड़ भी बनाया है और ये सब कुछ ISI ने किया है। लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं।
 
अलर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी को 5 सेंट्रल एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान के प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने की संभावना है।
 
webdunia
गृह मंत्रालय के जरिए भेजे गए आईबी अलर्ट में कुल 32 पॉइंट पर एसओपीएस, जवाबी उपायों और भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों के बारे में बताया गया है। अलर्ट में आईबी ने गणतंत्र दिवस परेड में आतंकी हमले की आशंका जताई है।
 
अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश, हरकत-उल-मुजाहिदीन, हिजबुल-उल-मुजाहिदीन और पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन VVIP को निशाना बना सकते हैं। आतंकी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पर भी हमला कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में ऑफलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम, कोरोना संक्रमित छात्रों को मिलेगा एक और मौका