Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में ऑफलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम, कोरोना संक्रमित छात्रों को मिलेगा एक और मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में ऑफलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम, कोरोना संक्रमित छात्रों को मिलेगा एक और मौका
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (11:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑफलाइन तरीके से ही होंगे। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक से अधिक के युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है। दूसरा कॉलेज में छात्र कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा दे सकते है। अगर कोई छात्र-छात्रा परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित होता है तो उसके सेमेस्टर प्रमोट करने के साथ-साथ एक बार परीक्षा देने का अवसर मिल सकता है।

गौरतलब है कि कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर संस्पेंस पर एक दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने कहा था कि मुख्य परीक्षा मार्च में होनी है तो हम वेट एंड वॉच की स्थिति में है और मौजूदा हालातों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा कराने को लेकर एक्सपर्टस और कुलपतियों से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

वहीं मोहन यादव ने यह भी कहा था कि प्रश्न ऑफलाइन-ऑनलाइन परीक्षा का नहीं डिग्री के महत्व का है। बात बीस लाख छात्रों के भविष्य औऱ जीवन से जुड़ा है। ऑफलाइन परीक्षा कारने को लेकर NSUI के विरोध प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि राजनीतिक छात्र संगठन इस विषय को पॉलिटिकल न बनाएं, उनको यह सोचना चाहिए कि जनरल प्रमोशन की मार्कशीट किसके हित में है। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 135 अंक से अधिक चढ़ा, इन शेयरों में दिखी तेजी