भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम फिलहाल ऑफलाइन तरीके से होंगे। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने वेबदुनिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे और वर्तमान में परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए परीक्षा ऑफलाइन तरीसे से होगी।
इससे पहले प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूल और कॉलेजों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में 8वीं तक के स्कूलों को ऑफलाइन करने के स्कूल शिक्षा मंत्री के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।
इसके बाद यह लगभग साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश में हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडियट (12वीं) के एग्जाम भी तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। वहीं इसके साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी ऑफलाइन तरीके से ही होंगे।