Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप की बेटी के लिए भारत पहुंची बख्तरबंद गाड़ियां, अभेद्य सुरक्षा

हमें फॉलो करें ट्रंप की बेटी के लिए भारत पहुंची बख्तरबंद गाड़ियां, अभेद्य सुरक्षा
, सोमवार, 27 नवंबर 2017 (16:56 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भारत आ रही हैं। वे 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में ग्लोबल इंटरप्रेन्योर समिट में शामिल होंगी। इवांका की सुरक्षा के लिए 10 हजार सैनिक तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इवांका तीन सुरक्षा घेरे में रहेंगी। सबसे अंदर के घेरे में यूनाइडेड स्टेट्‍स सीक्रेट सर्विस (यूएसएसएस) के जवान पहरा देंगे।
 
खबरों के अनुसार इवांका के काफिले के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस ने तीन बख्तरबंद बुलेटप्रूफ लिमोजिन कारें भारत भेजी हैं। वे शमशाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद इन्हीं कारों से सड़क मार्ग से होटल पहुंचेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इवांका हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की ओर रुख करेंगे और डीनर के लिए फलकनुमा पैलेस जाएंगे। 
 
किस होटल में रु‍केंगी नहीं पता : इवांका हैदराबाद के किस होटल में रु‍केंगी, यह गुप्त रखा गया है। एक सीनियर अफसर के अनुसार कुछ फाइव स्टार होटल को बुक किया गया है। होटल के जिस भी फ्लोर पर इवांका रु‍केंगी, उसके ऊपर और नीचे के फ्लोर पर किसी को रुकने की इजाजत नहीं है। सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम है कि होटल में आने वाली सब्जियों से लेकर हर सामान को चैक किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र ने लालू प्रसाद की 'जेड+' एनएसजी सुरक्षा कवर हटाया