Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में धमाका, इसराइल ने बताया आतंकी हमला, जयशंकर ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हमें फॉलो करें दिल्ली में धमाका, इसराइल ने बताया आतंकी हमला, जयशंकर ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
, शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (20:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में जहां एक तरफ बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ    इजराइली दूतावास के पास IED का धमाका हुआ। 5.05 मिनट पर यह धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक यह कम तीव्रता का धमाका था। आज ही भारत-इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है।
webdunia

इजराइल ने माना आतंकी हमला : रायटर्स के अनुसार इजराइज ने ब्लास्ट को आतंकी हमला माना। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री से बात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट को लेकर इजराइली विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से बात की।

जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इजराइल के राजनयिकों, मिशन की पूरी सुरक्षा की जाएगी। जयशंकर ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है, दोषियों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
webdunia
राहत की बात यह है कि धमाके में किसी घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस ने भी धमाके की पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक धमाके से आसपास की 3 कारों के शीशे टूट गए। मौके पर एनआईए की टीम भी पहुंचने वाली है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले पर बात की है। गृह मंत्री ने आईबी के अधिकारियों से भी बात की है।


खबरों के मुताबिक घटनास्थल से इजराइली दूतावास की दूरी 150 मीटर की है।  2012 में इइजराइली कार को बम से निशाना बनाया गया था। समाचार चैनल की खबरों के मुताबिक डिवाइडर के पास फ्लावर पॉट में विस्फोटक रखा गया था।

बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा : दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद देश के सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण संस्थानों, सरकारी इमारतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Beating Retreat 2021 : 1971 के जंग की याद में दिल्ली के विजय चौक पर गूंजी 'स्वर्णिम विजय' की धुन