Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, वैष्‍णोदेवी मंदिर मार्ग पर मिली आईईडी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, वैष्‍णोदेवी मंदिर मार्ग पर मिली आईईडी

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (23:15 IST)
IED found on Vaishnodevi temple road : पुलिस ने शनिवार को जम्मू जिले में एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) जब्त करने का दावा किया है। यह आईईडी बम उस रास्‍ते से मिला है जिसका इस्‍तेमाल वैष्‍णोदेवी जाने वाले करते हैं। कुछ महीने पहले भी इसी मार्ग पर एक ऐसी ही आईईडी बरामद हो चुकी है तथा पिछले साल चार आतंकी भी मारे गए थे।
 
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम करीब 05:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जम्मू में सिदड़ा नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी है।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामग्री की खोज की, तो यहां एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित आईईडी को पाया गया, जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम था। जो अब कब्जे में ले लिया गया है।

प्रवक्‍ता का कहना था कि पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। बयान में कहा गया है कि तदनुसार अधिक अपडेट साझा किए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi : बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने मारी टक्कर, 1 की मौत, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे