Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगर चीन ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत के पास उसका जवाब :रेणुका चौधरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगर चीन ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत के पास उसका जवाब :रेणुका चौधरी
शिलांग , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (07:41 IST)
शिलांग। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मामलों पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने कहा कि यद्यपि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध निर्माण का मुद्दा काल्पनिक है लेकिन अगर चीन इस तरह का कदम उठाता है तो भारत के पास उसका जवाब होगा।
 
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर वह (चीन) ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाता है, तो भारत के पास उसका जवाब होगा।'
 
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस समय स्थिति काल्पनिक है और यह संवेदनशील मुद्दा है। ऐसी स्थिति उपजने पर इस संबंध में भारत सरकार को फैसला करना है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है इसलिए हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए कि हम अफवाह को नहीं बढ़ावा दें।
 
चौधरी 11 सदस्यीय दल के नेता के तौर पर आई थीं, जिसने यहां नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) की गतिविधियों की समीक्षा की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा आतंकी हमला...