Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में फिर जारी हुई टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट, इनमें 7 पुराने जो अभी तक नहीं किए जा सके ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IG Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (09:53 IST)
मुख्य बिंदु
  • कश्मीर पुलिस ने जारी की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट
  • मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में भी अधिकतर लश्कर-ए-तैयबा के
  • सूची में शामिल इन आतंकियों पर पुलिस ने रखा ईनाम
  • हाल ही में आतंकी बनने वाले 3 आतंकी भी लिस्ट में
जम्मू। कश्मीर में आतंकवाद की राह पर चलने वाले नए युवा भी सुरक्षाबलों के लिए परेशानी और चुनौती का सबब बनते जा रहे हैं। यह इसी से साबित होता था कि कश्मीर पुलिस ने जो नई लिस्ट टॉप 10 आतंकियों की जारी की है उनमें हाल ही में आतंकी बनने वाले 3 आतंकी भी हैं जिन्होंने बहुत जल्द ‘टॉप 10’ में अपना स्थान बना लिया। हालांकि इस लिस्ट में अभी भी वे 7 पुराने आतंकी शामिल हैं जो फिलहाल सुरक्षाबलों के हाथ नहीं आ पाए हैं।
 
कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की समीक्षा करने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने घाटी के इस कुख्यात आतंकवादियों की सूची जारी की है जिनमें सात पुराने जबकि तीन नए आतंकी शामिल हैं। जारी की गई टाप 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में भी अधिकतर लश्कर-ए-तैयबा के ही हैं।
 
webdunia
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने यह सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही इन आतंकवादियों को या तो मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा या फिर इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सूची में शामिल इन आतंकियों पर पुलिस ने ईनाम भी रखा है। यदि कोई इन आतंकवादियों के बारे में जानकारी देता है तो यह ईनाम की राशि उसे दी जाएगी। उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।
 
आईजी कश्मीर के अनुसार हिट लिस्ट में सलीम पररे, युसूफ कांतरू, अब्बास शेख, रियाज शितेरगुंड, फारूक नली, जुबैर वानी व अशरफ मोलवी हैं। ये सभी पुराने आतंकी है। नए आतंकियों में साकिब मंजूर, उमर मुश्ताक खांडे व वकील शाह का नाम हिट लिस्ट में शामिल किया गया है। आईजी के अनुसार, ये सभी अब नए टारगेट हैं। सुरक्षा बल इन्हें अब ट्रैक कर मार गिराने में जुटेंगे।
 
webdunia
जानकारी के लिए सुरक्षाबलों ने घाटी में दहशत फैला रहे 100 के करीब आतंकवादियों को इस साल अभी तक ढेर किया है, जिनमें अधिकतर आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडर शामिल हैं। यही नहीं मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक लश्कर-ए-तैयबा से थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार 100 में से 42 से अधिक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर, 18 प्लस को मिली दोनों खुराक