कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने इस साल रोजगार देने के मामले में देश के अन्य आईआईटी से बाजी मार ली है। संस्थान के सूत्रों के अनुसार प्लेसमेंट के पहले चरण के समाप्त होने तक कानपुर आईआईटी देश के अन्य आईआईटी के मुकाबले अव्वल रहा है।
पहले चरण में बीटेक, एमटेक व डुअल डिग्री समेत अन्य पाठ्यक्रमों के 77 फीसद छात्रों को नौकरी मिली है। कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में स्नातक पाठ्यक्रम के पंजीकृत 81 फीसद छात्रों को नौकरी मिली, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के प्लेसमेंट में 33 फीसद इजाफा हुआ है।
उन्होने बताया कि आईआईटी कानपुर में इस साल 1015 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवेदन किया था, जिनमे से 77 प्रतिशत छात्रों को देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानो से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
कानपुर के मुकाबले आईआईटी मुबंई के 1600 छात्रों मे से 65 फीसदी, आईआईटी चेन्नई के 1100 छात्रों मे से 62 प्रतिशत, आईआईटी खडग़पुर के 1900 छात्रों में से 62 फीसदी,आईआईटी दिल्ली के 1300 में से 60 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि आईआईटी कानपुर में कम्प्यूटर साइंस के 96 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है जबकि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 90 प्रतिशत, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग के 86 प्रतिशत, डिजाइन के 86 प्रतिशत, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 82 अौर केमिकल इंजीनियरिंग के 80 प्रतिशत छात्रों का चयन प्लेसमेंट के जरिए हुआ है। (वार्ता)