Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाढ़ से बेहाल बेंगलुरु, IMD के अलर्ट ने फिर बढ़ाई चिंता

हमें फॉलो करें webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (12:15 IST)
बेंगलुरु। बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
 
हल्की बूंदाबांदी ने उन लोगों को चिंता में डाल दिया है जो दिनचर्या में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। एक दिन पहले बारिश से थोड़ी राहत मिली और जलमग्न इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ है।
 
जो इलाके और अपार्टमेंट डूब गए हैं, वहां निवासी जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिशें कर रहे हैं। बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। हालांकि, अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं।
 
webdunia
जलभराव से प्रभावित शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी की गई है, जिससे यातायात की आवाजाही बहाल हो गई है। आउटर रिंग रोड तथा मरथाहल्ली और नजदीकी इलाकों में कुछ रास्तों पर अब भी जलभराव के कारण दिक्कतें आ रही है।
 
बाढ़ग्रस्त इलाकों तथा अपार्टमेंट के कुछ निवासी नुकसान का आकलन करने तथा साफ-सफाई के लिए अपने घर लौट रहे हैं। ये लोग पहले सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर या होटलों में चले गए थे।
 
बेंगलुरु में मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए गुरुवार को सुबह अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की प्रबल संभावना है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी याकूब मेनन की कब्र को किसने बनाया मजार, भाजपा का उद्धव ठाकरे से सवाल