Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में मारा गया आतंकी इम्तियाज आलम, ये 3 भी आंतकी है कश्मीर में आतंकवाद के लिए जिम्मदेार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में मारा गया आतंकी इम्तियाज आलम, ये 3 भी आंतकी है कश्मीर में आतंकवाद के लिए जिम्मदेार

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (11:56 IST)
जम्मू। हिज्बुल मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों में से एक आतंकी कमांडर इम्तियाज आलम को पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौत के घाट उतार दिए जाने की खबर से उन भारतीय सुरक्षाधिकारियों में खुशी का माहौल है जो कश्मीर में पिछले 33 सालों से पाक परस्त आतंकवाद से जूझ रहे हैं। अब उनकी दुआ है कि वे तीन मुख्य आतंकी कमांडर भी या तो मारे जाएं या फिर उनके हवाले कर दिए जाएं जिन्हें वे कश्मीर में फैले आतंकवाद के लिए मुख्यता जिम्मेदार मानते हैं।
 
 ये तीन कमांडर हैं - जैशे मुहम्मद का सर्वोसर्वा मौलाना मसूद अजहर। लश्करे तौयबा को चलाने वाला हफीज मुहम्मद सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन का सुप्रीम कमांडर सईद सलाहुद्दीन।
 
इन तीनों के प्रति एक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि जम्मू कश्मीर पुलिस का यह मानना है कि अगर तीनों को पाकिस्तान भारत सरकार को सौंप देती है तो कश्मीर में आंतकवाद की कमर पूरी तरह से अवश्य टूट जाएगी।
 
भारत सरकार ने पाकिस्तान को कई बार जिन आतंकियों की सूची सौंपी है उनमें हर बार सूची में ये तीन नाम भी शामिल किए जाते रहे हैं। फिलहाल कश्मीर पुलिस को भी इंतजार है कि वह दिन अवश्य आएगा जिस दिन पाकिस्तान इन तीनों को भारत के हवाले करेगा जो सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से कश्मीर में फैले आतंक के लिए जिम्मेदार हैं या फिर खुद पाकिस्तान इनको मार डालेगा।
 
यह बात अलग है कि लश्करे तौयबा का प्रमुख हफीज मुहम्मद सईद कभी कश्मीर में नहीं आया लेकिन वह कश्मीर में फैले आतंक के लिए जिम्मेदार इसलिए माना जाता रहा है क्योंकि कश्मीर पुलिस के मुताबिक: ’कश्मीर में उसके गुट द्वारा की जाने वाली घटनाओं के लिए हम उसके मुखिया को ही जिम्मेदार मानते हैं।’
 
 लेकिन जैशे मुहम्मद का मौलाना मसूद अजहर तथा हिज्बुल मुजाहिदीन का सईद सलाहुद्दीन अवश्य कश्मीर में सीधे आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। इनमें से सईद सलाहुद्दीन तो कश्मीर का नागरिक भी है जिसने 1987 के विवादास्पद विधानसभा चुनावों में हिस्सा भी लिया था और कथित चुनावी धांधलियों के विरोध में उसने बंदूक उठा ली थी।
 
सईद सलाहुद्दीन आप ही हिज्बुल मुजाहिदीन का सुप्रीम कमांडर बन बैठा था जब मास्टर अहसान डार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कमांडर बनने के उपरांत वह पाक कब्जे वाले कश्मीर में चला गया था। 
इन तीनों कमांडरों के विरूद्ध कश्मीर घाटी में कई मामले दर्ज हैं।
 
इन आतंकी नेताओं के खिलाफ कश्मीर में जो मामले दर्ज हैं उनमें सईद सलाहुद्दीन के खिलाफ जम्मू कश्मीर के विद्युतमंत्री गुलाम हसन बट के कत्ल का मामला भी है, जिनकी एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई थी। जैशे मुहम्मद के सर्वोसर्वा मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ 1 अक्तूबर 2001 को कश्मीर विधानसभा के बाहर हुए मानव बम तथा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी का मामला पुलिस फाइलों में दर्ज है जिसमें 46 लोग मारे गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई की मार : ट्रेन में 3 गुना महंगी हुई रोटी, जानिए किस वस्तु के कितने बढ़े दाम?