Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई सुविधा : इनकम टैक्स का नया पोर्टल आज से शुरू, 18 जून को लॉन्च होगा नया टैक्स पेमेंट सिस्टम

Advertiesment
हमें फॉलो करें नई सुविधा : इनकम टैक्स का नया पोर्टल आज से शुरू, 18 जून को लॉन्च होगा नया टैक्स पेमेंट सिस्टम
, सोमवार, 7 जून 2021 (08:20 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आज सोमवार से एक नया पोर्टल शुरू कर दिया है जिस पर करदाता ऑनलाइन विवारण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल प्रस्तत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलखन) की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी।

 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) 7 जून को शुरू किया जाएगा। इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सहजता का अनुभव होगा। 
 
बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है। मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएग ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।

सीबीडीटी ने बयान में कहा कि टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम का आदि होने में करदाता को कुछ समय लग सकता है। इस्तेमाल करने से पहले सभी करदाता इसके फीचर्स को अच्छी तरह से समझ लें। हम अपने सभी करदाताओं और शेयरधारकों से इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च होने के बाद शुरुआत में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। ये एक बहुत बड़ा बदलाव है और टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम समेत इसके अन्य सभी फीचर्स भी जल्द ही रिलीज कर दिए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : संक्रमण के सबसे कम मामले, एक्टिव केस 15 लाख के नीचे