Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन ने उत्तराखंड में घुसपैठ नहीं, सीमा का उल्लंघन किया : मनोहर पर्रिकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (11:43 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोटी इलाके में चीनी सेना के घुसपैठ की खबरों का खंडन किया और कहा कि यह घुसपैठ नहीं, बल्कि सीमा के उल्लंघन का मामला है। 

 
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में दिए बयान में कहा कि जैसी मीडिया में खबरें आई हैं कि उत्तराखंड में किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है। यह चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) द्वारा सीमा के उल्लंघन का मामूली-सा मसला है।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह के सीमा उल्लंघन के मामलों से निपटने के लिए एक व्यवस्थित तंत्र मौजूद है तथा भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ है जिसके कारण मतभेद खड़े होते रहे हैं एवं कई बार सीमा का उल्लंघन हो जाता है तथा चीनी सेना द्वारा सीमा के उल्लंघन के मामलों में कमी आई है।
 
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि चमोली के नजदीक चीनी सेना ने घुसपैठ की और वे भारतीय सीमा में 200 मीटर अंदर तक घुस आए तथा इस तरह की खबरें भी आई हैं कि चीनी सेना ने स्थानीय राजस्व अधिकारी से बदसलूकी भी की।
 
सिंधिया की चिंता का समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने सरकार से इस पर बयान देने की मांग की। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार को चीन की तरफ से होने वाले घुसपैठ के प्रति अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PoK में पाकिस्तान के झंडे जलाए गए, लोगों में जबरदस्त गुस्सा