Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDIA Gathbandhan : राहुल गांधी को 'सुप्रीम राहत' के बाद 31 अगस्त को इंडिया की पहली बैठक, चुना जाएगा संयोजक

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDIA Gathbandhan : राहुल गांधी को 'सुप्रीम राहत' के बाद 31 अगस्त को इंडिया की पहली बैठक, चुना जाएगा संयोजक
नई दिल्ली , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (18:35 IST)
INDIA alliances next meeting  : विपक्ष के महागठबंधन 'इंडिया' (INDIA) की अगली बैठक मुंबई में आयोजित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी। खबरों के मुताबिक मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक का भी चुनाव किया जाएगा।
 
मुंबई में होने वाली आगामी बैठक (इंडिया के सहयोगियों की) राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण बहुत महत्वपूर्ण है।
 
इंडिया की यह बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में आयोजित की जाएगी। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई थी।
 
संयोजक का होगा चयन : बेंगलुरू में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 दलों की करीब 4 घंटे चली बैठक के बाद विपक्षी गुट 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नाम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा।
 
कौन-कौन से दल हैं शामिल : विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप, जदयू, राजद, झामुमो, राकांपा (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, माकपा, भाकपा, रालोद, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, भाकपा-माले (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कमेरावाड़ी) और मणिथनेया मक्कल काची (एमएमके) शामिल हैं। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाथरस में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल