नई दिल्ली। कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद गोगरा पेट्रोलिंग प्वाइंट-17A से भारत और चीन की सेना पीछे हट गई है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	भारतीय थलसेना के बयान के मुताबिक भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता के परिणामस्वरूप दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में गोगरा इलाके से सैनिक हटाने पर सहमत हुए हैं।
 
									
										
								
																	भारतीय और चीनी ने गोगरा में अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की तैनातियों को चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से रोका है।
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	दोनों पक्षों द्वारा निर्मित सभी अस्थायी ढांचों, अन्य अवसंरचनाओँ को नष्ट कर दिया गया है और परस्पर तरीके से सत्यापित किया गया है।