नई दिल्ली। India Coronavirus Update : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 114 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 11 मार्च को कोरोना के नए मामले 500 के पार हो जाने से हड़कंप मच गया है। हालांकि वायरस से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछले 7 दिन में 6 मौतें हुई हैं।
खबरों के अनुसार, देश में शनिवार यानी 11 मार्च को कोरोनावायरस के 524 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं। पिछले 7 दिनों में 2671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि उसके पिछले 7 दिनों के कुल 1802 से लगभग 50 फीसदी अधिक है।
देश में पिछले 4 हफ्तों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और कई दक्षिणी राज्यों में ज्यादा मामले मिल रहे हैं। शनिवार को बीते सप्ताह में तीन राज्यों में ही 500 से ज्यादा मामले पता चले। इनमें कर्नाटक में 584, केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 हैं।
गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं। प्रदेश में पिछले 7 दिनों यानी मार्च 5 से 11 तारीख तक कोरोना मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और वायरस से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
पिछले कुछ समय से साप्ताहिक मौत का आंकड़ा 10 से नीचे बना हुआ है। देश में पिछले 2 सप्ताह में कोरोना से 6 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,90,492 हो गई है, जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Edited By : Chetan Gour