ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू में 8 घंटों के भीतर 2 हवाई हमले, नापाक गीदड़ के झुंडों को भारतीय चीतों ने खदेड़ा

कल रात सवा 8 बजे ड्रोन और मिसाइलों के नाकाम हमलों के उपरांत पाकिस्तान की ओर से तड़के 3 बजे के करीब फिर से हुए हमले को पछाड़ा जा चुका है

Advertiesment
हमें फॉलो करें india pak war

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 9 मई 2025 (12:24 IST)
India Pakistan war : 8 घंटों के भीतर दूसरी बार पाकिस्तानी गीदड़ों के झुंड को भारतीय चीतों ने मार गिराया है। कल रात सवा 8 बजे ड्रोन और मिसाइलों के नाकाम हमलों के उपरांत पाकिस्तान की ओर से तड़के तीन बजे के करीब फिर से हुए हमले को पछाड़ा जा चुका है। ALSO READ: एक ही रात में पाकिस्‍तान की हालत खस्‍ता, मांगने लगा पैसों की भीख, वित्त मंत्रालय ने मांगा लोन
 
रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू सेक्टर में तैनात एयर डिफैंस के चीतों ने इन हमलों को नाकाम बनाया है। रक्षा सूत्रों ने इन हमलों में भारतीय पक्ष को कोई क्षति नहीं होने का दावा किया है। हालांकि वे मानते हैं कि खतरा अभी टला नहीं है और पाकिस्तान की ओर से फिर से हमले करने की आशंका बनी हुई है।
 
1971 के भारत पाक युद्ध के उपरांत यह पहला मौका था कि पाकिस्तान की ओर से पूरे प्रदेश में शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। वर्ष 1999 के करगिल युद्ध, 2001 में संसद पर हुए हमले के उपरांत युद्ध के करीब हालात, उड़ी और फिर पुलवामा हमले के उपरांत भारतीय स्ट्राइक के दौरान भी जम्मू कश्मीर की जनता ने ऐसे हमलों को नहीं देखा था। इतना जरूर था कि एलओसी पर पाक सेना के तोपखानों के मुंह कभी बंद ही नहीं हुए थे।
 
अधिकारियेां ने जनता को निर्देश दिया है कि ब्लैकआउट के सायरन के बाद न ही कोई रोशनी की जाए और न ही इन निर्देशों का उल्लंघन किया जाए। वे कहते थे कि दुश्मन को कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए क्योंकि वह जख्मी सांप की तरह है जो किसी भी समय फिर से डसने की कोशिश करेगा। ALSO READ: भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, देखिए वीडियो
 
जानकारी के लिए जम्मू का एयरफोर्स हवाई अड्डा पूरी तरह से पाक सेना के 105 एमएम के तोपखानों की मार के भीतर है। और सभी युद्धों के दौरान पाक का सारा जोर इस हवाई अड्डे को क्षति पहुंचाने का रहा है। यही नहीं तीन युद्धों के दौरान उसने तवी दरिया पर बने पुलों को कई बार उड़ा देने की नापाक कोशिश की पर कभी कामयाब नहीं हो पाया। ऐसे में अधिकारी कहते थे कि खतरा अभी टला नहीं है।

विमानभेदी तोपों और मिसाइलों की तैनाती : कल रात और आज तड़के पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों के हमलों के बाद ऐसे हमलों की पुनर्रावृत्ति को रोकने की खातिर कई अन्य सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की खातिर विमानभेदी तोपों और मिसाइलों की तैनाती की जाने लगी है। हवाई हमलों की चेतावनी जारी करते हुए जम्मू सीमा के सेक्टरों में भी विमानभेदी तोपों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर तैनात किया गया है।

अधिकारी अभी भी दावा कर रहे हैं कि पाक वायुसेना भारत के हवाई अड्डों पर सीधे हमले करने के जोखिम भरे कदम नहीं उठा सकती है लेकिन सीमा पार से एजेंटों से प्राप्त समाचारों तथा पाक वायुसेना की गतिविधियों का निष्कर्ष यही निकलता है कि पाक वायुसेना किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2025 पाक से तनाव के बीच रोका गया, पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद फैंस ने लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे