Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूकंप प्रभावित सीरिया को भारत का सहारा, पहुंचाई 6 टन से ज्यादा राहत सामग्री

हमें फॉलो करें भूकंप प्रभावित सीरिया को भारत का सहारा, पहुंचाई 6 टन से ज्यादा राहत सामग्री
, बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (15:23 IST)
नई दिल्ली। भारत ने भूकंप से प्रभावित सीरिया को 6 टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी जिसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं। राहत सामग्री की खेप मंगलवार रात को सैन्य परिवहन हवाई जहाज सी-130जे के जरिए भेजी गई थी और आज सुबह भारत के प्रभारी अधिकारी या चार्ज द अफेयर्स एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया।
 
भारत विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर पहले ही तुर्किए को राहत सामग्री भेज चुका है। मंगलवार को 4 सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों के जरिए राहत सामग्री के तहत एक 'चलित अस्पताल' और तलाश एवं बचाव कार्य विशेषज्ञ दल को भेजा गया था।
 
वहीं विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने 1 दिन पहले ही सीरियाई दूतावास का दौरा किया और भूकंप से हुई तबाही को लेकर राजदूत बासम अल खातिब से संवदेना व्यक्त की थी। उत्तर-पश्चिम सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के कारण जानमाल की भारी तबाही हुई है।
 
विदेश मंत्रालय के अनुसार भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान के मद्देनजर वायुसेना के विशेष विमान से 6 टन राहत सामग्री सीरिया भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि यादव ने राहत सामग्री को दमिश्क हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन एवं पर्यावरण उप मंत्री मोउताज दुआजी को सौंपा। बयान के अनुसार इस राहत सामग्री में जरूरी दवाएं, चिकित्सा उपकरण, ईसीजी मशीन, अन्य चिकित्सा सामग्री आदि शामिल हैं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविशंकर प्रसाद का राहुल पर पलटवार, बोले- कांग्रेस नेता कमीशन बंद होने से परेशान