Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगस्त में जमकर हुई बारिश, सामान्‍य से 16 फीसदी ज्‍यादा, टूटा 23 साल का रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगस्त में जमकर हुई बारिश, सामान्‍य से 16 फीसदी ज्‍यादा, टूटा 23 साल का रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 31 अगस्त 2024 (17:47 IST)
India receives 16 per cent more rainfall than normal in August : भारत में अगस्त में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सबसे अधिक वर्षा है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि हिमालय के तराई क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई। 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश में अगस्त में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर 248.1 मिमी बारिश होती है।
कुल मिलाकर, एक जून को मानसून की शुरुआत के बाद से भारत में अब तक 749 मिमी वर्षा हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि हिमालय के तराई क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई, क्योंकि अधिकांश निम्न दबाव प्रणालियां अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चली गईं और मानसून का प्रवाह भी अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में बना रहा।
 
उन्होंने कहा कि केरल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कम वर्षा हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलयालम मी टू केस : एक्‍ट्रेस के ‘वैनिटी वैन’ में छिपाकर कैमरे लगाए गए, राधिका सरतकुमार ने लगाए आरोप