Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन-पाक के हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को भारत ने किया खारिज

हमें फॉलो करें चीन-पाक के हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को भारत ने किया खारिज
, शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (00:52 IST)
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग यात्रा के दौरान चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भों को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संदर्भ अवांछित थे और भारत ने इस तरह के बयानों को लगातार खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और रहेंगे। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर बागची ने कहा कि भारत ने इस पर चीन और पाकिस्तान को लगातार विरोध व चिंताओं से अवगत कराया क्योंकि इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा, हम उस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज करते हैं। शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Election 2022 : पक्षपात के आरोपों को निर्वाचन आयोग ने किया खारिज, कहा- काम और परिणाम बोलते हैं...