Forex reserves of india : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 जून को समाप्त सप्ताह में 1.85 अरब डॉलर बढ़कर 595.05 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.90 अरब डॉलर घटकर 593.19 अरब डॉलर रह गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपए को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई है।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 527.98 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और एन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घटबढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर घटकर 43.83 अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.24 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 11.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.002 अरब डॉलर रह गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)