Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2000 की नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बोले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पनगड़िया

हमें फॉलो करें 2000 की नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बोले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पनगड़िया
, शनिवार, 20 मई 2023 (15:49 IST)
Rs 2000 currency notes: नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया (Arvind Panagariya) ने कहा है कि 2000 का नोट वापस मंगाने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले से अर्थव्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऐसे वापस हुए नोटों के स्थान पर उसी कीमत में कम मूल्य वर्ग के नोट जारी कर दिए जाएंगे। पनगड़िया ने कहा कि इस कदम के पीछे संभावित मकसद अवैध धन की आवाजाही को और मुश्किल बनाना है।
 
उन्होंने कहा कि हम इसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं देखेंगे। 2,000 के नोट की कितनी भी राशि को बराबर कीमत में कम मूल्य वर्ग के नोटों से बदल दिया जाएगा या जमा कर दिया जाएगा। इसलिए धन प्रवाह पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
पनगड़िया ने कहा कि 2,000 रुपए के नोट वर्तमान में जनता के हाथों में कुल नकदी का केवल 10.8 प्रतिशत हैं और इसमें से भी ज्यादातर राशि का उपयोग संभवत: अवैध लेनदेन में होता है। आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka cabinet: सिद्धारमैया दूसरी बार बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने भी शपथ ली