Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई 'दूसरी नोटबंदी'

हमें फॉलो करें खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई 'दूसरी नोटबंदी'
, शनिवार, 20 मई 2023 (13:08 IST)
Mallikarjun Kharge: नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2,000 रुपए के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या नोटबंदीरूपी (demonetisation) गलत निर्णय पर पर्दा डालने के लिए यह 'दूसरी नोटबंदी' की गई है।
 
उन्होंने कहा कि एक निष्पक्ष जांच से ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। खरगे ने ट्वीट किया कि आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था, जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) ठप हो गए और करोड़ों रोजगार गए! अब 2,000 रुपए के नोट वाली 'दूसरी नोटबंदी। क्या यह गलत निर्णय के ऊपर पर्दा डालना है? एक निष्पक्ष जांच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।
 
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2,000 रुपए के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ए नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपए मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच CBI के समक्ष पेश हुए अभिषेक बनर्जी