India Size Apparel: कपड़ा सचिव रचना शाह (Rachna Shah) ने मंगलवार को कहा कि कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) जल्द ही परिधानों के लिए इंडिया साइज वाले मानकों को पेश करेगा। इन मानकों को भारतीय शारीरिक संरचना के अनुसार तैयार किया गया है। इन मानकों के आने के बाद भारतीय (Indians) ऐसे कपड़ों को खरीद सकेंगे, जो उनके लिए बेहतर फिट होंगे।
इस समय भारत में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड छोटे, मध्यम और बड़े साइज वाले कपड़ों के लिए अमेरिका या ब्रिटेन के माप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पश्चिमी शारीरिक संरचना में ऊंचाई, वजन या शरीर के अंगों की विशिष्ट माप भारतीयों से अलग होती है जिसके चलते कभी-कभी उन्हें फिटिंग संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस बारे में शाह ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बहुत जल्द होगा। कपड़ा सचिव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य घरेलू तकनीकी कपड़ा क्षेत्र को अगले 5 वर्षों में 40-50 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है, जो इस समय 22 अरब अमेरिकी डॉलर का है। शाह ने कहा कि तकनीकी वस्त्रों का हमारा निर्यात इस समय 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर है। हमारा मकसद इसे 5 वर्षों में बढ़ाकर 10 अमेरिकी डॉलर करना है।(भाषा)(Photo Courtesy: Social Media)
Edited by: Ravindra Gupta