नई दिल्ली। चीन से सीमा पर तनाव के बाद भारत अपनी सामरिक शक्ति को और मजबूत कर रहा है। इसी बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान राफेल को फ्रांसीसी मिसाइल हैमर (HAMMER Missile) से लैस करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया खबरों के मुताबिक 29 जुलाई को 5 राफेल विमान फ्रांस से भारत आने वाले हैं। पहले इन लड़ाकू विमान की डिलीवरी मई अंत तक होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के तहत 36 राफेल जेट सितंबर 2022 तक आने वाले हैं। हैमर से लैस होने के बाद राफेल की मारक क्षमता और बढ़ जाएगी। मीडिया खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को प्रदान की गई खरीदारी की आपातकालीन शक्तियों के तहत हैमर मिसाइलों के लिए ऑर्डर दिया गया है।
हैमर (Highly Agile Modular Munition Extended Range) एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल है। हैमर मिसाइल लगभग 60-70 किलोमीटर की सीमा पर किसी भी प्रकार के टारगेट को भेदने में सक्षम है। शुरुआत में इसे फ्रांसीसी वायुसेना और नौसेना के लिए डिजाइन किया गया था। हालांकि इस मामले पर भारतीय वायुसेना का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।