भारत ने ब्रिटिश मीडिया की उस खबर को बुधवार को खारिज किया जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटेन में दो परिवारों को अहमदाबाद में एयर इंडिया (AI) विमान दुर्घटना में मारे गए उनके प्रियजनों के गलत शव मिले थे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया था और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने खबर देखी है और जब से ये चिंताएं एवं मुद्दे हमारे संज्ञान में लाए गए हैं, हम ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार मृतकों की पहचान की थी।
जायसवाल 12 जून के एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में डेली मेल में छपी एक खबर के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस हादसे में 53 ब्रिटिश नागरिकों समेत 241 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया।
हम इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ब्रिटिश समाचार-पत्र ने दो परिवारों के हवाले से अपनी खबर में दावा किया कि दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के शव सौंपने में भयानक रूप से गड़बड़ी की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि शोकसंतप्त परिवारों को फिर से गहरा दुख झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उनके प्रियजनों के अवशेषों को घर भेजने से पहले उनकी गलत पहचान की गई। भाषा Edited by : Sudhir Sharma