सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर, 2024 को बांग्लादेश सरकार ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों से संबंधित 88 मामलों में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जनवरी 2025 में पुलिस जांच में केवल 1,254 घटनाओं की पुष्टि हुई थी।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 16 फरवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ बैठक के दौरान ए अपेक्षाएं दोहराई गईं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta