ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नहीं मान रहा पाकिस्तान, भारतीय सैनिकों ने चौकियों को बनाया निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Army
, बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (18:34 IST)
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमांत कुपवाड़ा जिले के कर्नाह सेक्टर में पिछले 24 घंटे के दौरान संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की तथा अग्रिम चौकियों एवं रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया।
  
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के कर्नाह सेक्टर में पिछले 24 घंटे के दौरान स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार से गोले दागे। कर्नाह सेक्टर में हिमपात एवं सड़कों पर फिसलन होने के कारण पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है।
 
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ एवं करारा जवाब दिया तथा नियंत्रण रेखा के पार स्थित पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की गोलीबारी से तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों को सीमा पार घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना इस प्रकार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से एकत्र किए गए हैं। 
 
पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार के घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना के जवान खराब मौसम के बावजूद संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं तथा वे उनके किसी भी प्रयास को विफल करने को लेकर चौकस हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rohit Sharma 2019 में 77 छक्के जड़ने वाले world के नंबर 1 बल्लेबाज