कुपवाड़ा में भारतीय चौकी पर कब्जा चाहते थे पाकिस्तानी कमांडो, सेना ने दिया करारा जवाब
नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी
Indian Army killed Pakistani commando : सेना ने दावा किया है कि माछिल सेक्टर (Machil sector) में एक फॉरवर्ड भारतीय सैनिक चौकी पर कब्जे का प्रयास करते हुए 1 पाकिस्तानी कमांडो (Pakistani commando) को मार गिराया गया है और इस हमले में 1 भारतीय जवान शहीद हो गया जबकि मेजर समेत 5 सैनिक जख्मी हो गए। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
पाकिस्तानी कमांडो की मौत : आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज शनिवार तड़के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले के दौरान 1 सैनिक और 1 पाकिस्तानी कमांडो की मौत हो गई जबकि सेना के 1 मेजर व 4 जवान घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि 1 पाकिस्तानी बैट ने आज तड़के एलओसी के पास कामकारी सेक्टर में एक सेना चौकी पर हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले में 1 जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत 5 सैनिक घायल हो गए, हालांकि बाद में 1 सैनिक की मौत हो गई।
1 पाकिस्तानी व्यक्ति भी मारा गया : सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों की प्रभावी जवाबी कार्रवाई में 1 पाकिस्तानी व्यक्ति भी मारा गया है। यह हमला कारगिल विजय दिवस के 1 दिन बाद हुआ है, जहां प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना आतंकवाद को कुचल देगी और दुश्मन के मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देगी।
इससे पहले सेना ने 'एक्स' पर 1 पोस्ट में कहा था कि माछिल सेक्टर की 1 अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। 1 पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है जबकि हमारे 2 सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें निकाल लिया गया है। सेना का कहना था कि ऑपरेशन जारी है।
Edited by: Ravindra Gupta