नाथू ला (Nathu La) में शनिवार को हुई भारी बर्फबारी (snowfall) के बाद चीन सीमा के पास पूर्वी सिक्किम के ऊपरी इलाकों में फंसे करीब 1,027 पर्यटकों को भारतीय सेना (Indian Army) ने बचा लिया।
शनिवार दोपहर नाथू ला, त्सोमगो झील और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान शून्य से नीचे आ गया। भारी बर्फबारी के बाद इन इलाकों को गंगटोक से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर वाहन फिसलने लगे।
भारतीय सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल मिलाकर 120 वाहनों में लगभग 1027 पर्यटक थे, जो 15 किलोमीटर की दूरी पर फंसे हुए थे। क्षेत्र में तैनात ब्लैक कैट डिवीजन के सेना के जवानों ने सेना के वाहनों में पर्यटकों को बचाया और उन्हें एक सैन्य शिविर में ट्रांसफर कर दिया।