Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय सेना बनी देवदूत, भारी बर्फबारी में फंसे 1000 से अधिक पर्यटकों को किया रेस्क्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय सेना बनी देवदूत, भारी बर्फबारी में फंसे 1000 से अधिक पर्यटकों को किया रेस्क्यू
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (14:59 IST)
नाथू ला (Nathu La) में शनिवार को हुई भारी बर्फबारी (snowfall) के बाद चीन सीमा के पास पूर्वी सिक्किम के ऊपरी इलाकों में फंसे करीब 1,027 पर्यटकों को भारतीय सेना (Indian Army) ने बचा लिया। 
 
शनिवार दोपहर नाथू ला, त्सोमगो झील और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान शून्य से नीचे आ गया। भारी बर्फबारी के बाद इन इलाकों को गंगटोक से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर वाहन फिसलने लगे।
 
भारतीय सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल मिलाकर 120 वाहनों में लगभग 1027 पर्यटक थे, जो 15 किलोमीटर की दूरी पर फंसे हुए थे। क्षेत्र में तैनात ब्लैक कैट डिवीजन के सेना के जवानों ने सेना के वाहनों में पर्यटकों को बचाया और उन्हें एक सैन्य शिविर में ट्रांसफर कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैक्‍सीन और बूस्‍टर डोज में क्‍या कोई फर्क है, जानिए क्‍या है और कैसे लगेगा बूस्‍टर डोज?