Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीरी लड़कों ने देश का दिल जीत लिया, सेना ने कहा- शुक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीरी लड़कों ने देश का दिल जीत लिया, सेना ने कहा- शुक्रिया
श्रीनगर , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (10:31 IST)
श्रीनगर हाइवे पर रविवार को ऐसा वाकिया सामने आया जिससे कश्मीरी लड़कों ने देश का दिल जीत लिया है। दरअसल, सेना की एक गाड़ी पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो जवान जख्मी होकर गाड़ी में ही फंस गए। हादसे के बाद स्थानीय कश्मीरी युवकों ने जो बचाव अभियान चलाया उसका वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो की सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। हुआ यूं कि श्रीनगर हाइवे पर लासजन में सेना की एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई और सेना के दो जवान जख्मी हो गए। गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि दोनों सवार जवान उसमें फंस गए, जिन्हें निकालना जान को जोखिम में डालने जैसे था।
 
लेकिन क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे सेना के दो जवानों को निकालने का जिम्मा श्रीनगर के स्थानीय लड़कों ने उठाया। गाड़ी ऐसी फंसी थी कि जवानों को निकालने के लिए वहां पहुंचना बहुत मुश्किल था। लड़कों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के बराबर में एक दूसरा ट्रक ला खड़ा किया और उसके जरिए ड्राइवर के केबिन तक पहुंचे और वहां से जवानों को एक एक करके बाहर निकाला।
 
भारतीय सेना के नार्दन कमांड ने कश्मीरी लड़कों की इस दिलेरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया कि देश के कश्मीरी लड़कों द्वारा की गई मदद के लिए हम तहेदिल से शुक्रिया कहते हैं।
webdunia
इस बचाव अभियान वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था। उसके बाद से ये वीडियो वायरल हो चुका है। कश्मीर की इस सचाई को पाकिस्तान और उसके पाले अलगाववादी नहीं देखना चाहेंगे। 
 
अभियान की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि कश्मीर का ही एक लड़का था बुरहान वानी जो सेना के खिलाफ हथियार उठाकर आतंकी बना था। इसके बाद अलगवावादियों द्वरा पाले गए पत्थरबाजों ने कश्मीर का अमन चैन बर्बाद कर दिया। 92 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पत्थरबाज अपने ही कश्मीर को बर्बाद करने में लगे हैं। लोगों के धंधे पानी चौपट हो गए हैं। बहुतों के घरों में अब खाने का कुछ नहीं बचा। लोगों के भूखें मरने की नौबत आ रही है, लेकिन अलगाववादी अपने करोड़ों के बंगले में बैठकर चिकन बिरियानी खाते हुए रोज हड़ताल को आगे बढ़ाने का ऐलान करते रहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई आईएसआई करवा सकती है संसद पर हमला?