Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई आईएसआई करवा सकती है संसद पर हमला?

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई आईएसआई करवा सकती है संसद पर हमला?
नई दिल्ली , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (08:44 IST)
18 सितंबर को उरी में किए गए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में 28 सितंबर की रात को किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एक बार फिर संसद को निशाना बना सकती है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरों के अनुसार आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद को किसी भी हद तक जाकर हमला करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षाबलों के सूत्रों से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को इस बारे में आगाह किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि अगर फिदायीन संसद पर हमला करने में नाकामयाब होते हैं तो वे दिल्ली सचिवालय पर अटैक करेंगे। उनकी टारगेट लिस्ट में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल भी शामिल है।
 
आईएसआई इस मामले में मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद के अलावा एक और तंजीम जैश-उल-हक की भी मदद ले सकती है। ये संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ही अलग होकर बना है जिसका मुखिया मौलाना अब्दुरहमान है।

गौरतलब है कि 2001 में भी जैश ने अफजल गुरु की मदद से संसद पर हमला किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Webviral लड़कियों का ऐसा भांगड़ा देखा है कभी (वीडियो)