Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian DG Army strong warning to Pakistan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 20 मई 2025 (10:37 IST)
Operation Sindoor: भारतीय सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी' कुन्हा ने पाकिस्तान को जबरदस्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है, कहीं भी मुख्यालय बना लो, छिप नहीं पाओगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत के पास पाकिस्तान में अंदर घुसकर सटीकता से हमला करने की ताकत है, चाहे वो रावलपिंडी हो, खैबर पख्तूनख्वा हो या कोई और इलाका। उन्होंने कहीं भी छिप नहीं पाओगे।

ये बात कही विस्तार से : उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के आक्रामक हमलों ने महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाया, जिसमें उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए लोइटरिंग हथियारों का उपयोग किया गया। लंबी दूरी के ड्रोन और निर्देशित हथियारों सहित आधुनिक स्वदेशी तकनीक ने ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने आगे रेखांकित किया कि सशस्त्र बलों का प्राथमिक कर्तव्य देश की संप्रभुता और उसके लोगों की रक्षा करना है। "हमारा काम अपनी संप्रभुता, अपने लोगों की रक्षा करना है। इसलिए, मुझे लगता है कि हम अपनी मातृभूमि को इस हमले से बचाने में सक्षम रहे हैं, जिसका उद्देश्य आबादी वाले केंद्रों और हमारी छावनियों में बहुत सारी समस्याएं पैदा करना था, यह तथ्य कि हमने अपने लोगों को, न केवल अपनी नागरिक आबादी को यह आश्वासन दिया है। हमारे अपने बहुत से जवान, अधिकारी, पत्नियां छावनियों में रह रहे थे। और वे भी इन ड्रोन हमलों के बारे में समान रूप से चिंतित थे। हमने सुनिश्चित किया कि इससे कोई हताहत न हो, मुझे यकीन है कि इससे न केवल सैनिक को गर्व महसूस हुआ, बल्कि इससे परिवारों को भी गर्व महसूस हुआ। अंत में, भारत की आबादी को गर्व महसूस हुआ। मुझे लगता है कि यही बात है।"

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने कहा कि पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज के भीतर है। अगर पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से केपीके भी शिफ्ट कर दे तो भी उन्हें छिपने के लिए एक गहरा गड्ढा खोजना होगा।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। उस दौरान सेना ने लोइटरिंग म्यूनिशन, लॉन्ग-रेंज ड्रोन, और गाइडेड हथियारों का प्रभावी इस्तेमाल किया। लश्कर और जैश के मुख्यालय, घुसपैठ चौकियों, और कंट्रोल रूम को नष्ट किया। ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया, जिनमें कुछ भारत में वांछित आतंकी भी शामिल थे।
 Edited By: Navin Rangiyal  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक