Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबर, 2047 तक 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान

अर्थव्यवस्था पिछले डेढ़ साल में सबसे तेज गति से बढ़ी

हमें फॉलो करें अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबर, 2047 तक 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 28 मार्च 2024 (15:55 IST)
Indian economy is expected to grow at the rate of 8 percent: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति वेंकट सुब्रमण्यम (Krishnamurthy Venkata Subramaniam) ने नई दिल्ली में कहा कि अगर देश पिछले 10 वर्षों में लागू की गई अच्छी नीतियों को दोगुना कर सके और सुधारों में तेजी लाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) 2047 तक 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले डेढ़ साल में सबसे तेज गति से बढ़ी है।

 
8 प्रतिशत की वृद्धि दर महत्वाकांक्षी : सुब्रमण्यम ने कहा कि स्पष्ट रूप से 8 प्रतिशत की वृद्धि दर महत्वाकांक्षी है, क्योंकि भारत पहले लगातार 8 प्रतिशत की दर से नहीं बढ़ पाया है, लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है। वेंकट सुब्रमण्यम ने 'टाइम्स नाऊ समिट' में गुरुवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जिस तरह की वृद्धि दर्ज की है, अगर हम पिछले 10 वर्षों में लागू की गई अच्छी नीतियों को दोगुना कर सकते हैं और सुधारों में तेजी लाएं तो भारत यहां से 2047 तक 8 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकता है।

 
अर्थव्यवस्था पिछले डेढ़ साल में सबसे तेज गति से बढ़ी : भारत की अर्थव्यवस्था 2023 के अंतिम 3 महीनों में उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछले डेढ़ साल में सबसे तेज गति है। अक्टूबर-दिसंबर में वृद्धि दर के दम पर चालू वित्त वर्ष के अनुमान को 7.6 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया।
 
55,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है : सुब्रमण्यम ने कहा कि अगर भारत 8 प्रतिशत की दर से बढ़ता है तो 2047 तक भारत 55,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक ने रोजगार सृजन के लिए विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल को बड़ा झटका, 1 अप्रैल तक ED रिमांड पर