Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो बच्चों की भारतीय मां अंजू बनी फातिमा, पाकिस्तान में नसरुल्ला से किया निकाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anju married in Pakistan
पेशावर , मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (17:58 IST)
Anju married in Pakistan: वैध तरीके से पाकिस्तान आई 2 बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद मंगलवार को अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से से शादी कर ली। 
 
अंजू (34) अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही है। दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई।
 
पहले मुसलमान बनी, फिर निकाह किया : अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया कि नसरुल्ला और अंजू की शादी मंगलवार को संपन्न हुई और उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिसकर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में दीर बाला की जिला अदालत में पेश हुए।
 
अंजू बनी फातिमा : मलकंद डिवीजन के उप-महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, सत्ती ने कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है।
 
इससे पहले, सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग की यात्रा की। पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आ रहे थे।
 
‘जियो न्यूज’ की मंगलवार की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें उसने कहा कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करती है।
 
अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं। यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई हूं। मैं यहां सुरक्षित हूं।
 
अंजू ने कहा कि मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें। अंजू की शादी राजस्थान में रहने वाले अरविंद से हुई थी। उसकी 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।
 
वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची : अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है।
 
नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और 5 भाइयों में सबसे छोटा है। नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। हलफनामे के मुताबिक वह अपर दीर जिले से बाहर भी नहीं जाएगी।
 
अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान ने सोमवार को कहा था कि वह एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध हैं। खान के हवाले से ‘जियो न्यूज’ ने कहा कि अंजू प्यार के खातिर नई दिल्ली से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है।
 
जयपुर जाने का कहकर पाकिस्तान पहुंची : अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू जल्द घर लौट आएगी।
 
अंजू की तरह का ही मामला सीमा गुलाम हैदर का है। 4 बच्चों की मां एवं पाकिस्तानी नागरिक सीमा सचिन मीणा के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई। सीमा की सचिन से दोस्ती 2019 में पबजी के जरिए हुई थी।
 
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय सीमा 22 वर्षीय सचिन के साथ दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है, जहां सचिन किराने की दुकान पर काम करता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Royal Enfield की इस सस्ती बाइक ने मचाया धमाल, 1 साल के अंदर Hunter 350 की 2 लाख यूनिट बिकी