त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे ने देश के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई हैं।
रेलवे ने ये पूरी तैयारी दुर्गा पूजा के दौरान कर ली थी। नवंबर में कई बड़े त्योहार आते हैं। अधिकतर लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जाते हैं। इससे उस दौरान प्रमुख रूट्स पर यात्रियों का बोझ बढ़ जाता है। रेलवे प्रमुख त्योहार जिनमें दिवाली और छठ पूजा शामिल है, तब तक स्पेशल ट्रेनों के चक्कर लगाएगा।
सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है। उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने ये विशेष प्रबंध किया है।