Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IRS संघ ने लिखा PM मोदी को पत्र, सेवानिवृत्ति को लेकर किया यह अनुरोध...

हमें फॉलो करें IRS संघ ने लिखा PM मोदी को पत्र, सेवानिवृत्ति को लेकर किया यह अनुरोध...
, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (17:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के किसी भी सदस्य की सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार के प्रस्ताव पर विचार न करें, क्योंकि इससे कैडर का मनोबल गिरता है।

संघ ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उसके अधिकारी अत्यधिक व्यथित हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद कार्यकाल के विस्तार की मांग निहित स्वार्थ और पैरवी करने को बढ़ावा देती है, जो राजस्व संग्रह के पेशेवर आचरण और कर चोरी की रोकथाम के अभियान के लिए नुकसानदेह है।

संघ ने कहा, इसके अलावा सेवारत अधिकारियों को ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए कर नीति मॉडल के निर्बाध रूप से जारी रखने में भारी दबाव का सामना करना पड़ता है, जो सिविल सूची में नहीं हैं। संघ के अध्यक्ष नरेश पेनुमका द्वारा लिखे गए पत्र में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा पिछले साल सीबीआईसी सदस्य को दिए गए विस्तार का उल्लेख है। एसीसी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

उन्होंने 30 जून के पत्र में कहा, आपके संज्ञान में यह लाना है कि कई सेवारत आईआरएस अधिकारियों ने मुझे बताया है कि सीबीआईसी के कुछ और सदस्यों को सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार/ पुनर्नियुक्ति दिए जाने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।
ALSO READ: Corona की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी हमारे हाथ में...
विशाखापत्तनम क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयुक्त पेनुमका ने कहा, इस संबंध में मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद कार्यकाल का विस्तार कैडर को हतोत्साहित करता है, क्योंकि पदोन्नति की पूरी श्रृंखला अवरुद्ध हो जाती है, वह भी तब जब पर्याप्त योग्य अधिकारी पदोन्नति के लिए उपलब्ध हों।
ALSO READ: यूपी के नए डीजीपी मुकुल गोयल ने लिया चार्ज, बोले, जनता की मदद से कंट्रोल होगा क्राइम
उन्होंने कहा कि सदस्यों का कार्यकाल सेवानिवृत्ति के साथ समाप्त हो जाना चाहिए। पेनुमका ने कहा कि सीबीआईसी के एक सदस्य को पिछले साल एक साल का विस्तार दिया गया था, जो अगस्त 2021 में पूरा होगा और हमें उससे कोई मूल्यवर्धन नहीं मिला।
ALSO READ: उद्धव बोले, Covid के कारण नहीं बढ़ाया जा सकता विधानसभा का मानसून सत्र
उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यकाल के विस्तार के कारण कई अधिकारी रैंक में पदोन्नति के बिना ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के 6,400 अधिकारी और विभाग के 98,000 कर्मचारी अपने करियर को लेकर चिंतित हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी हमारे हाथ में...