Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडिगो का सबसे सस्ता ऑफर, अब 1212 रुपए में बुक करें टिकट

हमें फॉलो करें इंडिगो का सबसे सस्ता ऑफर, अब 1212 रुपए में बुक करें टिकट
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (12:13 IST)
नई दिल्ली। अपनी 12वीं सालगिरह मना रही इंडिगो एयरलाइन ने चार दिनों के लिए एक बेहद सस्ता ऑफर लांच किया है। इसके तहत आप मात्र 1212 रुपए में टिकट बुक करा सकते हैं। 
 
मंगलवार से शुरू हुए इस मेगा ऑफर में कंपनी अपनी एयरलाइन की 12 लाख सीटें भी सस्ती कर रही है। इंडिगो के मेगा ऑफर पर 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 तक के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। 
 
इंडिगो ने इस ऑफर के तहत 57 शहरों में 25 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया है। 10 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाले इस मेगा ऑफर में टिकटें 1212 रुपए से शुरू हो रही हैं। बाकी टिकटों पर भी 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
 
इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर विलियम बूल्टर का कहना है कि 'इंडिगो 4 अगस्त 2018 को अपने 12 साल पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर एयरलाइन ने 57 शहरों के लिए 12 लाख सीट की बुकिंग पर स्पेशल ऑफर दिया है। 
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपए तक का टिकट खरीदने पर लोगों को 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 500 रुपए) का भी फायदा मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा के पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धवलीकर मुंबई के अस्पताल में भर्ती