Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली विमानतल पर टला हादसा, इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

हमें फॉलो करें दिल्ली विमानतल पर टला हादसा, इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया
मुंबई , मंगलवार, 13 जून 2023 (19:06 IST)
Indigo Airlines: इंडिगो (Indigo) के एक विमान का पिछला हिस्सा 11 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतरते समय जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि डीजीसीए के आदेश पर एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि 11 जून को इंडिगो का विमान ए-321 नियो कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 6ई-6183 का परिचालन कर रहा था और दिल्ली में उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया।
 
डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में उतरने तक उड़ान सामान्य थी और चालक दल ने इसके रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान महसूस किया कि वे सामान्य से अधिक लंबे समय तक चलते रहे। उन्होंने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rozgar Mela : 'हमने नौकरी से खत्म किया भाई-भतीजावाद'; PM मोदी ने बिना नाम लिए लालू-ममता को दिखाया आईना