Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore News: नाबालिग जैन बच्चे मनन का खतना कर बना दिया मन्‍नान कुरैशी, धर्मांतरण में मां भी शामिल

हमें फॉलो करें Indore News: नाबालिग जैन बच्चे मनन का खतना कर बना दिया मन्‍नान कुरैशी, धर्मांतरण में मां भी शामिल
, बुधवार, 19 जुलाई 2023 (16:00 IST)
Indore News: इंदौर में 8 साल के मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन और खतना करा दिया गया। बच्चे का नाम बदलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बनवाया गया। इस अपराध में बच्चे की मां प्रार्थना ने भी अपने प्रेमी का साथ दिया। मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलियास कुरैशी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर इलियास कुरैशी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटा जैन है, उसे मदरसे में जिहादी मानसिकता की शिक्षा दी जा रही है।

बता दें कि जैन बच्चे के अपरहण और इसके बाद उसका खतना करने के मामले में खजराना पुलिस ने बच्चे के पिता महेश नाहटा की शिकायत पर खजराना की रजा कॉलोनी के इलियास कुरैशी को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां प्रार्थना को भी आरोपी बनाया है। मां प्रार्थना ने खतने में आरोपी इलियास का साथ दिया था।

क्‍या है पूरा मामला: खजराना पुलिस के मुताबिक सिवना बाड़मेर (राजस्थान) निवासी जैन परिवार के महेश नाहटा की शादी 2014 में शाजापुर की प्रार्थना के साथ हुई थी। दोनों का सालभर का एक बच्चा था। 2018 में दंपति शाजापुर से लौट रहे थे, तब बच्चे को लेकर उसकी मां लापता हो गई थी। वह अपने साथ 10 लाख के गहने भी ले गई थी। इसके बाद वह इलियास के पास मिली। बाद में इलियास बच्चे को लेकर उसके पिता को ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में इलियास को गिरफ्तार किया गया था। इलियास ने बच्चे का खतना करवाकर उसका धर्म भी बदलवा दिया और बच्चे का पिता होने का फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवाया था।

पूरे मामले की जांच हुई तो सामने आया कि इलियास का साथ बच्चे की मां ने भी दिया। उसने बच्चे का खतना करवाने के दौरान इलियास का साथ दिया। यही नहीं, फर्जी दस्तावेज बनाने के दौरान भी उसका साथ दिया। बच्चे का जन्म एमवाय अस्पताल में होना बताया गया, जबकि वो राजस्थान में पैदा हुआ था। इस आधार पर पुलिस ने बच्चे की मां को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुराना प्रेमी है इलियास:  बच्‍चे के पिता और प्रार्थना के पति के मुताबिक बेटे का जबरन धर्मांतरण कराने वाला इलियास कुरैशी प्रार्थना का पहले भी अपहरण कर चुका है। पुलिस ने प्रार्थना की मां कमलेश की शिकायत पर आरोपी इलियास को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। तब प्रार्थना को उसके परिजनों को सौंप दिया था। करीब 8 महीने बाद इलियास जमानत पर छूट गया।। जेल से छूटने के बाद भी इलियास और प्रार्थना की बातचीत होती थी। पूछने पर उसने कबूल किया था कि शादी से पहले उसकी इलियास से बातचीत होती थी, अब कोई अफेयर नहीं है। लेकिन 2018 में वह एक बार फिर से बेटे को लेकर इलियास के साथ घर से चली गई थी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश के नाराज होने की खबर बेबुनियाद, जदयू अध्यक्ष ने दी सफाई