Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूट्यूब-इंस्टा से सीखा ब्‍लैकमेल करने का तरीका, इंदौर की ठक ठक गैंग ने 2 महीनों में की 15 वारदातें, ऐसे धरा पुलिस ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Crime in Indore

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (12:27 IST)
आम लोगों को लूटने और ब्‍लैकमेल करने के लिए अपराधी नए नए तरीके खोज रहे हैं। ऐसे ही इंदौर की एक गैंग के कुछ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। यह गैंग ठक ठक गैंग के नाम से कुख्‍यात है। ठक-ठक गैंग के सदस्‍यों को इंदौर पुलिस ने हाल ही में धर दबोचा है। इनके पास से नकद रुपए भी मिले हैं। ये बदमाश आम लोगों को अलग अलग तरीकों से ब्‍लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठते थे। इनकी वारदातों से पुलिस भी परेशान थी। हालांकि अब कुछ लोगों को पुलिस ने पकड लिया है। खास बात है कि इस ठक ठक गैंग ने यूट्यूब और इंस्टा से चोरी और ब्‍लैकमेल के नए तरीकों को सीखा और आम लोगों के साथ अंजाम दिया।

क्या है ठक-ठक गैंग : ठक-ठक एक ऐसा गैंग है, जो बायपास सहित अन्य इलाकों में कार से यात्रा करने वालों पर छेड़छाड़ और दुर्घटना कर भागने का आरोप लगाकर लूटपाट करता है। ठक-ठक गैंग के सदस्यों को पुलिस ने तीन इमली बस स्टैंड के पास एक बस सवार के साथ लूट को अंजाम देते समय गिरफ्तार किया। यह गैंग दो महीनों में करीब 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका था। यह गैंग चौराहों पर दरवाजा खटखटा कर लोगों को झांसे में लेते हैं। इंदौर की आजाद नगर पुलिस थाने ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

यूट्यूब-इंस्टा से सीखी वारदातों के तरीके : आजाद नगर क्षेत्र के एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि गिरोह का सरगना शाहरुख है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये लोग खाली समय में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो देखते थे और वारदातों को अंजाम देने के तरीके सीखते थे। वहीं से इन्‍हें लोगों को लूटने के तरीके मिले और इंदौर में गैंग बनाई जिसका नाम ठक ठक गैंग हो गया। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिल्ली और मेरठ की ठक-ठक गैंग की न्यूज देखी, जिसमें चोरी के तरीके के बारे में बताया था। इसके बाद वे इंदौर में ऐसी वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों ने बाणगंगा, अन्नपूर्णा क्षेत्र की घटनाएं भी बताई है। संबंधित थाना प्रभारियों से घटनाओं की जानकारी मांगी है।

ऐसे आए पकड़ में : पुलिस के मुताबिक इस गैंग का शिकार बने ऐसे ही एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत आजाद नगर थाने में की थी। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी लूट का पैसा ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवाते थे, इसके चलते पुलिस ने उनके अकाउंट की डिटेल के आधार पर आजाद नगर के अरशद, शाहरुख, आवेश, शाहिद और सलमान को पकड़ा। इन्होंने ठक-ठक गैंग बनाने की बात कबूली है और पंद्रह से ज्यादा लूट की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस को इनके अकाउंट में 75 हजार के लेनदेन की जानकारी मिली है। इस गैंग के एक कियोस्क सेंटर से भी जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है।

इन्‍हें पकड़ा पुलिस ने : पुलिस के मुताबिक आरोपी अरशद पुत्र इकबाल निवासी फिरदौस नगर, सलमान उर्फ शम्मू पुत्र फिरोज खान,शाहरुख पुत्र शरीफ खान, आवेश पुत्र नदीम खान निवासी अंसार बाग पालदा और साहिल उर्फ धोबी पुत्र शेख शकील निवासी मदीना नगर है। दो आरोपी आदिल निवासी मथुरा कालोनी और यासिर निवासी गुलजार कालोनी फरार हो गए।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: सीएम योगी बोले, देश और सनातन के नाम पर हो हर काम